झारखण्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर जुगसलाई चौक बाजार में “एंपियर बाई ग्रीव्स” के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल की नई आउटलेट का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी भी मौजूद रहे। इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में जानकारी देते हुए अमित खंडेलवाल ने कहा की हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों से पर्यावरण को को काफी हद तक बचाया जा सकता है। वही इलेक्ट्रिक से चलने वाली दो पहिया वाहन से फायदा बड़े उम्र के लोगों के साथ साथ बच्चे को भी होगा। साथ ही बताया की सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी भी दिया जा रहा है जिससे की देश की आम जनता को काफी फायदा पहुंचने वाला है।
आउटलेट के कर्ता-धर्ता संजीव जी ने कहा की इलेक्ट्रिक वाहनों की आउटलेट जुगसलाई में खुल जाने से स्थानीय लोगों के काफी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की है इलेक्ट्रिक वाहनों से बुजुर्ग लोग और खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी फायदा पहुंचेगा।
