इस दौरान पप्पेट शो, मैजिक शो समेत कई अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन किया गया, वैसे यह आयोजन कल यानी बाल दिवस तक चलेगा, यहाँ चिल्ड्रन पार्क को नया रूप भी दिया गया है, क्षेत्र के विधायक सरयू राय खुद यहाँ मौजूद रहे, बड़ी संख्या ने बच्चों एवं स्थानियों की भीड़ इस मेले मे दिख रही है, एक से बढ़कर एक मनोरंजक कार्यक्रम बच्चों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैँ, वहीँ विधायक सरयू राय ने गायत्री परिवार द्वारा आयोजित पूजन अनुष्ठान मे भी शामिल हुए जहाँ विधायक सरयू राय ने द्वीप प्रज्वलित कर गायत्री माता को नमन किया,
