चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध लॉटरी के धंधा को बंद कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है की अवैध लॉटरी का धंधा चांडिल और चौका में चरम पर है। रातों रात करोड़पति बनने के लालच देकर युवाओं को दिशाहीन कर लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है। इस अवैध लॉटरी के कारण गरीब परिवारों में घरेलू कलह उत्पन्न हो रही है। रोज कमाने और खाने वाले दिहाड़ी मजदूर इसके सबसे अधिक शिकार हो रहे है। ज्ञापन में कहा गया है की चौक चौराहों और गांव-गांव जाकर लॉटरी एजेंट भोले-भाले लोगों को करोड़पति बनने का लालच देकर इसका धंधा कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अवैध लॉटरी धंधा में राजनीतिक दल के सफेदपोश लोग शामिल है। इसके अलावा सिंहभूम कॉलेज के समीप शराब दुकान को भी बंद करने का आग्रह किया गया है। इधर, इस रवैए पर पुलिस प्रशासन के मौन धारण करने पर कई सवाल खड़े हो रहे है। आकाश महतो ने अनुमंडल प्रशासन से इस अवैध लॉटरी के धंधा को बंद कराने कि मांग किया है।
