जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मानगो नगर के अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण,

Spread the love

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर

एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर उपायुक्त समेत प्रशासन एवं पुलिस के अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद, मतदान केन्द्रों तक पहुंच पथ, सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बलों के प्रतिनियुक्ति की समीक्षा, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने मानगो नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम धालभूम श्री पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, एलआरडीसी श्री रविन्द्र गागराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग, सीओ मानगो श्री हरीश चंद्र मुंडा, डीएसपी पटमदा श्री सुमित कुमार, संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी मौजूद रहे । निरीक्षण के क्रम में जिला के वरीय पदाधिकारियों ने आजादनगर, जाकिर नगर व डिमना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें अमर ज्योति उच्च विद्यालय, बावनगोड़ा मध्य विद्यालय, जवाहरनगर उर्दू मध्य विद्यालय, बगानशाही प्राथमिक विद्यालय, रोड नंबर 13 में स्थित हनफीया उच्च विद्यालय, रोड नंबर 11 में सेंट्रल करीमिया बालिका उच्च विद्यालय तथा डिमना स्थित रिपिट कॉलोनी में सिद्धु कानु शिक्षा निकेतन का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने मतदान केन्द्रों तक पहुंच पथ का जायजा लिया। मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर को सड़क पर रखे गए निर्माण सामग्री को हटाने का निर्देश देते हुए संबंधित व्यक्ति द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर जुर्माना वसूलने की बात कही गई वहीं साफ-सफाई को लेकर भी संवेदकों को सख्त चेतावनी दी गई । एसएसपी द्वारा मौके पर मौजूद डीएसपी पटमदा एवं सीओ मानगो को सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन 13 नवंबर को अनिवार्य रूप से समर्पित करने का निर्देश दिया गया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति पर विमर्श करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को भी अपनी ओर से प्रतिवेदन समर्पित करने के निदेश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भयमुक्त वातावरण एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी अभ्यास किए जा रहे, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का पुन: मूल्यांकन कर चुनाव आयोग को भी रिपोर्ट भेजा जाएगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *