हमेशा ग्रामीण क्षेत्र और डाटो बेड़ा गाँव की खराब सड़क और हर समस्या को प्रसाशन और जन प्रतिनिधियों तक न्यूज चैनल के माध्यम से पहुँचाने और दिखाने पर ग्रामीणों ने आज पत्रकार बिनोद केसरी को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया….ग्रामीणों ने कहा की सब को हमलोगो ने अपनी समस्या को बताया लेकिन किसी ने सुध नहीं लिया, पत्रकार बिनोद केसरी के माध्यम से हमारे गावं की समस्या को प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा गया है इस लिए ग्रामीणों ने आज उनका भव्य स्वागत किया है…हमलोगो को विश्वास हैँ की देश की चौथे स्तंभ हीं हमलोगो को मदद करेगा, कई लोगो ने केवल हमलोगो को सड़क बनाने का झूठा आश्वाशन दिया है,