बुधवार को रेड क्रॉस भवन मे गरमान्य अतिथियों एवं समाजसेवीयों के उपस्थिति मे इसकी शरुवात की गई, इस अभियान के तहत देश को टी.बी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है, इसके तहत दवाइयाँ भारत सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीँ पौष्टीक आहार रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है, टी.बी के मरीजों को अगले एक वर्ष तक दवाइयाँ एवं पौष्टीक आहार उपलध करवाया जायेगा, जमशेसपुर रेड क्रॉस भवन मे टी.बी के मरीजों को दवाइयाँ एवं पौष्टीक आहार हेतु कच्चा राशन उपलब्ध करवाया गया. अगले एक वर्ष तक लगातार यह अभियान चलाया जायेगा.