बिरसानगर टेल्को 3 स्टार बॉयज क्लब साथ ही आस पास के इलाके में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है, सभी जगह गणेश पूजा जमशेदपुर धूमधाम से मनाया जा रहा है या छोटे बड़े डीजे आकर्षक पंडाल मेला भी लगा है कई जगह पर और ऐसे में सभी कमेटी मेंबर छोटे-छोटे अपने स्थानों पर पूजा पाठ करना चालू हो गया है, वह सभी जगह गणेश की आराधना चल रही है और सभी मेंबर्स और सभी बस्ती वासियों के लिए भगवान से स्वास्थ्य जीवन की कामना कर रहे हैं।