विहंगम योग संत समाज द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज की 135 वीं जन्म जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर गया बिहार में 5101 कुण्डीय विश्वशान्ति वैदिक महायज्ञ सह विहंगम योग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भाई बहन उपस्थित हुए.
इसी क्रम में बिस्टुपुर 8 जुबली रोड स्थित विहंगम योग टाटा आश्रम में भी 15 अगस्त को स्वामी सदाफल देव की जन्म जयंती मनाई गई, जिसमें एक कुण्डीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ पुरोहित संजय विद्यार्थी जी द्वारा कराया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आहुतियाँ प्रदान की, संध्या कालीन सत्र में भजन प्रवचन सत्संग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में IAS पदाधिकारी श्री सुमित कुमार ठाकुर जी एवम अतिथि स्वरूप सब- इंस्पेक्टर श्री रोहित सिंह जी उपस्थित हुए ।
कोल्हान युवा संत समाज प्रमुख नीरज मिश्रा, युवा प्रभारी निशांत शर्मा, रवि सिंह एवम शुभम जी द्वारा IAS पदाधिकारी एवम SI सर को विश्व की अद्वितीय आध्यात्मिक सद्ग्रंथ “स्वर्वेद” भेंट किया गया।
हरिनंदन जी के द्वारा प्रस्तुत किये भजनों द्वारा पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो उठा, प्रवचनकर्ता पंडित योगेन्द्र नाथ पांडेय, पंडित राजकुमार मिश्रा एवम कन्हैया लाल अग्रवाल जी नें स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेवा, सत्संग एवम साधना के द्वारा हम अपने जीवन को सकारात्मक कर सकते हैं।
सत्संग एवम महाप्रसाद में 200 से अधिक लोग उपस्थित हुए।
समारोह में कुबेर शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, उमेश यादव, रमेश शर्मा, भीमराज अग्रवाल, रवि सिंह, निशांत शर्मा, शुभम, कुसुम मिश्रा, रानी सिंह, कृष्णा शर्मा, अरुण खत्री, गोपाल साव एवम नगीना सिंह जी नें विशेष सहयोग प्रदान किया।