आजादी के 75 वें वर्षगांठ के मौके पर पूरा देश एक ओर जहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं दूसरी ओर देश की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील भी पीछे नहीं है. टाटा समूह की ओर से लौहनगरी जमशेदपुर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
पूरे शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर विद्युत सज्जा के जरिए आजादी के 75 वर्ष गांठ का संदेश दिया जा रहा है. वैसे तो हर साल समूह अपने संस्थापक के जन्मदिन पर शहर में विद्युत सज्जा करती है, मगर इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर शहर को विद्युत सज्जा से पाट दिया गया है. पूरा शहर आजादी के जश्न में सराबोर हो गया है.
