जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरलिया रोड स्थित विवेकानंद स्कुल के नौवी कक्षा के दो छात्रों ने अपने घरवालों एवं दोस्तों के साथ मिलकर स्कुल के शिक्षकों की रड ओर डंडे से जोरदार पिटाई कर दी, मामले के बाद स्कुल मे पुलिस टीम ने पहूंचकर जाँच शुरू कर दी है.
बताया जाता है की स्कुल के नौवी कक्षा एक छात्र को दूसरे दो छात्रों के द्वारा बेतहासा परेशान किया जाता था, यहाँ तक की उसके साथ दूसरे दो छात्रों द्वारा गलत हरकत भी की जाती थी, विगत दिनों स्कुल की शिक्षिका ने दोषी दोनों छात्रों को डांट फटकार लगाई ओर प्राचार्या ने दोषी दोनों छात्रों को स्कुल से सस्पेंड कर दिया, इसके बाद दोषी दोनों छात्रों के घरवालों ने स्कुल की शिक्षिका को फोन पर धमकाते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी, ओर सोमवार सुबह स्कुल पहूंचकर रड ओर डंडे से स्कुल के दो शिक्षकों की बेतहासा पिटाई कर दी, वहीँ पुलिस भी मौके पर पहूंचकर मामले को दर्ज करते हुए करवाई मे जुट गई है.
