जमशेदपुर के मरीन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल मे एम्प्रोमियम नामक मल्टी ब्रांड शोरूम का उद्घाटन सोमवार को हुआ, इस शोरूम मे तमाम विदेशी ब्रांड के कपडे और जूते उपलब्ध है, वैसे ये शोरूम अपने आप मे खास है चुंकि यहाँ अलग अलग वैराइटी मे कई सारे विदेशी ब्रांड मे सामान एक ही छत के निचे उपलब्ध है, शोरूम के संचालिका ने बताया की जमशेदपुर का यह पहला शोरूम है जहाँ इतने सारे विदेशी ब्रांड के सामान एक ही छत के निचे ग्राहकों को मिलेगा.