आज संध्या 7बजे श्री परशुराम शक्ति सेना के द्वारा शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित जुगसलाई गोलचक्कर पर किया गया।इस अवसर पर श्री परशुराम शक्ति सेना अवसर पर अभिषेक पाण्डेय,रंजीत झा,दीपक पाण्डेय,सत्यम पाण्डेय, मुकेश झा,दीपु पाण्डेय,चंदन पाण्डेय,गोलू आजाद,अभिषेक शुक्ला, लव कुश उपाध्याय,उपस्थित थे।