बिहार झारखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने छटनी करण का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और एक रैली निकाल मेडिकल कंपनी का पोल खोला है। इन लोगो का सीधे तौर पर कहना है की मेडिकल कंपनी कोरोना काल में बहुत ज्यादा पैसा कमाया और अब अपने कर्मचारियों का छटनी कर रही है जो कि गैरकानूनी है ।भारत का जो संविधान है और कानून है उसके तहत मेडिकल कंपनी काम करें। वैसे अब कंपनी ठेका पर कर्मचारियों को रख रही है जो गैरकानूनी है ।मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव में प्रदर्शन करते हुए जोरदार आंदोलन की धमकी दी है।