कुचाई के सीएचसी में शुक्रवार को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कुंवर अनूप सिंहदेव ने सीएचसी प्रभारी डॉ शिवचरण हांसदा, डॉ सुशील महतो, डॉ सुनीता मार्डी, डॉ पूजा संमता, डॉ एचपी हेम्ब्रम, डॉ प्रकाश कुमार झा, डॉ सुजीत मुर्मू को तिरंगे की पट्टा, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्हे मिठाई भी खिलाई व उनके द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यो की सराहना की. इस दौरान प्रतिनिधि ने बताया कि कोविड-19 प्रकोप के दौरान चिकित्सक व चिकित्सा जगत से जुड़े कर्मचरियों ने दिन रात सेवा देकर बेहतर काम किया. अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर कई लोगों की जान भी बचाई. इन लोगों ने अपने बारे में न सोचकर देशहित को ध्यान में रखते हुए लोगों की जान बचाने का फैसला किया. इनके उच्च भावना, प्यार और देश के प्रति समर्पण के लिए उन्हे हार्दिक धन्यावाद. मौके पर तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय, धनश्याम सोय, राहुल सोय, गारदी सोय, डुबराय हेम्ब्रम, आदि लोग उपस्थित थे.