सरायकेला: पूर्णिमा नेत्रालय का विजन सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन

Spread the love



लोकेशन- कुकड़ू, सरायकेला

एंकर- सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के कुकडु बैंक मोर मे शुक्रवार को पूर्णीमा नेत्रालय तामुलीया जमशेदपुर की ओर से विशेष नि: शुल्क नेत्र जांच (विजन )केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो , जेनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य , परचेस मैनेजर सचिन सिंह,अशरंद्र कुमार (DPC), मेडिकल टीम, असीम बनर्जी, एवं कुकड़ू पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पूर्णीमा नेत्रालय के इस विशेष युनीट के रूप मे सोमवार से शनिवार,9 बजे से 5 बजे तक नि: शुल्क नेत्र जांच किया जाएगा । इस जांच केन्द्र के खोले जाने से क्षेत्र के सुदुर वर्ती ग्रामीणों मे खुशी का लहर है । वहीं माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो ने बताया कि पूर्णीमा नेत्रालय एक ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थान है । उन्होंने कहा कि सुदुर वर्ती ग्रामीण क्षेत्र मे लोग जानकारी के अभाव में व व्यवस्था नहीं होने के कारण छोटे मोटे आंख संबंधी बीमारी को जमशेदपुर आदि जगहों के नेत्रालयों मे नही जा पाते है । जिससे पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए कुकड़ू बैंक मोड़ मे विशेष नेत्र जांच(विजन) केन्द्र खोला गया । कहा कि रविवार को छोङकर प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा नि: शुल्क नेत्र जांच किया जाएगा । उन्होंने कहा मोतियाबिंद या आंख की गंभीर बीमारियों के लिए मामुलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय ले जाकर आपरेशन किया जाएगा। बताया की मरीजों को आना जाना ,खाना व अपरेशन नि: शुल्क किया जाएगाm मौके पर , संतोष,सुनील,भूषण,ममता,वरिष्ठ शिक्षक निरंजन महतो, एवं झामुमो के अनेक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *