आज दिनांक 29/06/22 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा लगभग 490 जरूरतमंदो के बीच एमजीएम अस्पताल में भोजन का वितरण किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष श्री रघुनाथ पांडे और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मोहम्मद शाहिद अख्तर के हाथों एमजीएम अस्पताल में रह रहे मरीज के परिजन,अभिभावक,अटेंडर एवम छोटे बच्चों के बीच ब्रेड,केला और मिनरल वॉटर का वितरण अपने हाथों से किया। रघुनाथ पांडे एवं शाहिद अख्तर का स्वागत समिति के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी और मोइनुद्दीन अंसारी ने गुलदस्ता भेंट कर किया,रघुनाथ पांडे ह्यूमन वेलफेयर द्वारा पिछले कई महीनों से जरूरतमंद लोगों के बीच किए जा रहे कामों के चर्चा सुन रहे थे और आज स्वयं आकर इतने सारे लोगों को ह्यूमन वेलफेयर द्वारा हफ्ते में दो दिन भोजन वितरण किए जाने की प्रशंसा की और ट्रस्ट के सदस्यों की काफी सराहना की और कहां के मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है,इतना बड़ा काम संस्था द्वारा किया जा रहा है और इसे आगे भी जारी रखना है इस आयोजन में संस्था के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर शाहिद परवेज,हाजी अयूब अली,मास्टर खुर्शीद खान,मासूम खान,अनिल मंडल उपस्थित थे जिनके द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के काफी सराहना की गई।