भारत में सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया

Spread the love

आज दिनांक- 29/6/22 को जिला सांख्यिकी कार्यालय, सरायकेला खरसांवा में भारत में सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पी. सी. महालनोबिस के चित्र पर माल्यापर्ण कर की गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में भूतपूर्व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पीटर होरो उपस्थित हुए, कार्यक्रम मे श्री होरो का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री फैजान सरवर के द्वारा गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। श्री होरो ने अपने उद्बोधन में सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने मनतबी रखे। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री फैजान सरवर ने सांख्यिकीय आंकड़ों की उपयोगिता , उसकी विविधताओं एवं देश के विकास में उसके योगदान पर विस्तृत चर्चा की। अपने व्यक्तव्य में गम्हरिया प्रखण्ड के प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक श्री दयानंद प्रसाद ने सांख्यिकी संबंधी अपने अनुभव को सांझा करते हुए सांख्यिकी में पी सी महालनोबिस के योगदान पर चर्चा किया। कार्यक्रम के संयोजक कनीय सांख्यिकी सहायक श्री गंगा सागर दास ने सांख्यिकी कार्यों से जुड़े आगत सभी प्रभारी सांख्यिकी पर्यवेक्षकों से सांख्यिकी प्रतिवेदनों को ससमय प्रेषित करने हेतु अनुरोध किया। बरुण कुमार ओझा ने प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार मोदक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता राघव कुमार झा के द्वारा किया गया।
*==================================*
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *