चांडिल। मंगलवार को आषाढ़ माह के अमावस्या के दिन चांडिल के मठिया स्थित साधु बांध मठ में जूना अखाड़ा में प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी का नव जीवन दर्शन हुआ। जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत श्री विद्यानंद सरस्वती की देखरेख में महंत और पुजारि के द्वारा महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी का नवजीवन दर्शन में सुबह में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ महाआरती और पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर महंत श्री विद्यानंद सरस्वती के द्वारा नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। एक जुलाई को साधु बांध मठ से प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी जी का रथयात्रा चांडिल स्टेशन स्थित मौसीबाड़ी के लिए निकलेगा। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूजा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक सविता महतो, महंत इंनद्रानन्द सरस्वती, केशवानंद सरस्वती, हरेलाल महतो, राकेश वर्मा, पप्पू वर्मा, संजय चौधरी, जितेंद्र सिंह, बोनू सिंह सरदार, मनोहर सिंह सरदार, बहादुर कुम्हार, जगन्नाथ सिंह, राहुल वर्मा सहित काफी संख्या के भक्त उपस्थित थे।
जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल