जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में लोहे की खिड़की काटकर चोरी का प्रयास, होमगार्ड के जवानों की खोजबीन जारी। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए होमगार्ड इंचार्ज निरंजन कुमार सिंह ने बताया की एमजीएम अस्पताल परिसर में शौचालय के पीछे से चोरों ने लोहे की खिड़की काटकर केबल चोरी करने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना मिलते ही होमगार्ड के जवानों द्वारा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन चोर केबल छोड़कर फरार होने में सफल हो गाय। फिलहाल चोरों की तलाश जारी है।
