आदित्यपुर के चर्चित दुर्गा पूजा कमेटी जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के कार्यकारिणी सदस्य तेज बहादुर सिंह (64 वर्ष) का कैंसर से शनिवार को मैहरबाई कैंसर अस्पताल जमशेदपुर में निधन हो गया था. उनके निधन पर क्लब के अध्यक्ष पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया।
अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि दिवंगत तेज बहादुर उनके बचपन के मित्र थे. काफी हंसमुख और सामाजिक व्यक्तित्व के मिलनसार व्यक्ति थे. वे उषा मार्टिन कंपनी से चार वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे.उन्होंने कहा कि इस वर्ष जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल अपने चहेते दिवंगतों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप बनाई जाएगी।