जमशेदपुर: जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज के साइंस के छात्र फैज़ इमदाद ने अपने मेहनत के बल पर 86.4 अंक लाकर अपने विद्यालय सहित अपने पिता का नाम रोशन किया है। समीर के पिता मोहम्मद इमरान खान एवं माता जीनत अजीम ने लड़के की इस कामयाबी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसे मिठाई खिलाई और वे अपने बेटे की अंक से काफी खुश है।