भींग रहे प्रभु हनुमान को भींगकर सनातन उत्सव समिति ने ओढाई तिरपाल

Spread the love

आज दिनांक 20 जून 2022 दिन मंगलवार को साक्ची बसन्त टाकीज के सामने श्री श्री हनुमान मंदिर में सनातन उत्सव समिति द्वारा आहूत मंगल आरती के पूर्व संध्या पर हुई जोरदार बारिश में भींग रहे प्रभु हनुमान को तिरपाल ओढ़ा उन्हें भींगने से बचाने का प्रयास किया गया, उसके बाद भव्य पूजन सह महा आरती के बाद खीर वितरण किया गया, उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के ललित राव ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जो लोग मन्दिर निर्माण को अवरुद्ध पैदा कर मन्दिर निर्माण रोकवा दिए आज आराम से घर मे सो रहे है, लेकिन प्रभु हनुमान बारिश में भींग रहे और उनकी सुध लेने वाला कोई नही फिर ऐसा हिंदुत्व का चोला किस काम का या यूं कहें कि ये कौन सा हिंदुत्व है जो मन्दिर निर्माण कार्य रोकवा दिया ऐसे लोग अपनी घृणित मानसिकता को दर्शा दिए है और शहर की जनता इसे अपनी आँखों से देख रही है इसका माकुल जबाब देने को तैयार है ।
कुलदीप सिंह के जन्मदिन पर अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया और जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाये दी गई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह, अप्पू तिवारी, प्रतीक सिंह दिनकर, राहुल दुर्गे, चुनमुन कुमार, सुजल कुमार, संजय सोना, शक्ति कुमार, अमन सांडिल्य, मनीष प्रसाद, शुभम झा, गौरव दास, रविराज सिंह, चिरंजीबी सिंह, कुलदीप सिंह, सोनू सिंह, ऋषव सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *