जमशेदपुर (धातकीडीह) हरिजन बस्ती सामाजिक संस्था “जन्म ” द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के सहयोग से आयोजित किया गया , कुल 118 मरीजों की हुई जांच , कमलेश ने बताया मोतियाबिंद चयनित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्त्री मुखी , पप्पू मुखी , अविनाश , राकेश मुखी, अजय भाटिया, अरुणा मुखी, आकाश मुखी , स्वाति मुखी ,अलीना भाटिया, अनुराधा मुखी, अंबा मुखी, प्रतिमा मुखी, कल्लू मुखी, पिंकी ,मनीष मुखी ,पदमा मुखी ,स्मृति मुखी, बेबी, शुभम मुखी ,रीना मुखी अनिकेत इत्यादि सदस्यों का योगदान रहा.