रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
राँची में मंदिर में हुई पत्थरबाज़ी और तोड़फोड़ की घटना के विरोध में शनिवार को बुंडू बंद रहा। विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का व्यापक प्रभाव पड़ा । क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहीं ।बाज़ारों में सन्नाटा पसरा रहा । चौक-चौराहों पर पुलिस लगातार गश्त करते देखे गए । बुंडू में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुंडू थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक में विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि बुंडू को एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए । सभी सम्प्रदायों के लोगों को शांति व्यवस्था क़ायम करने के लिए आगे आना चाहिए । ऐसे पहल के लिए वे स्वयं भी सबसे आगे रहेंगे । उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.