जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर रविवार सुबह 8.15 बजे से मतदान जारी

Spread the love

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर रविवार सुबह 8.15 बजे से मतदान जारी है। सुबह 7.55 बजे अरदास बाद तय समय से 15 मिनट विलम्ब से मतदान शुरू हुआ। इसका कारण मतगणना केंद्र पर उम्मीदवारों के समर्थकों को रखे जाने पर जिच रही। अंततः चुनाव कमेटी के निर्णय पर उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू (शेर छाप ) की ओर से श्याम सिंह भाटिया और निशान सिंह (उगता सूरज) के अमरीक सिंह को खड़ा करने पर सहमति दी गई और मतदान शुरू हुआ। सबसे पहली वोट सेंट्रल नौजवान सभा के पूर्व महामंत्री हरविंदर सिंह ने डाली। 10 बजे तक करीब 350 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार व सशस्त्र बल मौके पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *