कुचाई में प्रशासन का बुलडोजर (पोकलेन) जम कर गरजा. कुचाई अंचल के छोटा सेगोई पंचायत के सुरसी पुलिया के समीप एक सरकारी भूमि पर अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठा पर प्रशासन के बुलडोजर चला तथा देखते ही देखते ईंट भट्ठे को ध्वस्त कर दिया. ईंट भट्ठा के संचालक जमीन व ईंट भट्ठा से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके.कुचाई अंचल कार्यालय से नापी कराने पर पता चला कि जिस स्थान पर ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है, वह सरकारी भूमि है. इस मौके पर अंचल अधिकारी रवि कुमार व थाना प्रभारी अर्जुन उरांव के साथ पुलिसकर्मी व अंचल के कर्मचारी उपस्थित थे. अंचल अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ईंट भट्ठा चल रहा था। उन्होंने कहा कि संचालक राकेश बुधिया व अभिषेक जिंदल के खिलाफ कुचाई थाना में केस दर्ज किया गया है।