कभी भी गिर सकता है गोलो कुटुंग गांव सोलर जलमीनार,प्रशासन से की जा रही जल्द मरम्मत की मांग

Spread the love

राजनगर: प्रखंड के ऐदल पंचायत अंतर्गत गोलो कुटुंग गांव के ग्राम स्थान के समीप 14 वित आयोग से लगा सोलर जलमीनार इन दिनों लोगों के भय का कारण बना हुआ है।क्योंकि पानी टंकी जिस मेटल के पिलर पर रखा गया है।वह पिलर यानी लोहे के पाइप में जंग लग गया है।जिस कारण लोहे की पाइप अब ज्यादा दिन भार बर्दाश्त नही कर सकती है।और कभी भी ये सोलर मीनार गिर सकता है।और कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सोलर पंप में प्रतिदिन सैकड़ो ग्रामीण पानी लेने पहुंचते है। जब भी कोई महिला ,पुरुष या बच्चे इस सोलर पंप में पानी लेने या पीने आते है।तो पानी टंकी उनके ऊपर ना गिर जाय इसका भय हमेशा बना रहता है।इसलिए ग्रामीण प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए मरम्मत कराने की गुहार लगा रहे है।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *