जमशेदपुर के मानगो में डीएसपी मुख्यालय 1 बीरेंद्र राम के बॉडीगार्ड के भांजे गुलशन चौधरी की हत्या के राज खुल गया है. हत्या में संलिप्त शमशाद और समीर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमे दोनो ने हत्या का खुलासा किया है.
इमरान ने मोबाइल और नकद छीनने का आरोप लगाकर की थी हत्या
पकड़ाए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि सभी एक साथ बैठकर नशा करते थे. जहां उसकी हत्या की गई है वहीं पे सभी बैठकर नशा करते थे. घटना से एक दिन पहले गुरुवार को भी सभी ने बैठकर नशा किया था. उस वक्त इमरान की मोबाइल और 20 हजार रूपए गायब हो गए थे. इसका आरोप इमरान ने गुलशन पर लगाया था. शनिवार को गुलशन फिर से नशा करने के लिए पहुंचा था. मौके पर गुलशन के अलावा छह और लोग मौजूद थे. सभी ने एक साथ नशा किया. इसी बीच इमरान ने गुलशन से अपना मोबाइल और रुपए मांगे पर गुलशन ने देने से इंकार कर दिया. इमरान ने गुलशन से अपने परिजनों को फोन कर पैसे की मांग करने को कहा. दोनो के बीच झड़प होने लगी. गुलशन जान बचाकर भागने लगा पर सभी ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. इसी बीच इमरान गुलशन की पिटाई करने लगा. थोड़ी देर बाद वहां मौजूद तीन लोग चले गए. इसी बीच गुलशन ने पास ही रखे पत्थर से से गुलशन का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इमरान इतने में भी नही माना और पास रहे पटरे से उसके सिर पर दे मारा. पटरे में लगी कील गुलशन के आंख में जा घुसी. हत्या कर सभी ने शव को पास ही झाड़ियों में छिपा दिया था.