जमशेदपुर: आज जिला उपायुक्त कार्यालय पर चंदन यादव ने किया प्रदर्शन कहा जुस्को की मनमानी ओर अदिबासी लोगो के शोषण के खिलाफ यह एक धारणा है हमने दो मागो को लेकर आज जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया है कि कोविड काल मे एक दलित परिवार की मौत हो जाती है कोरोना से लेकिन उसका आज तक कोई खोज खबर लेने वाला प्रसाशन के तरफ से नही आया है ,दूसरी माँग यह कि स्ट्रेट माइल रॉड का बाराद्वारी के पास बैरीकेटिंग कर दिया गया है ,अस्थानिय लोगो को इस से काफी दिकत हो रही है,बाजार सब्जी लेने वालों को आने जाने में दिकत होती है तो दूसरी तरफ छोटे बच्चो को ट्यूशन आने जाने में दिकत होती है इन लोगो को बेरैकिंग फाद कर आना जाना पड़ता है जिस से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इन मागो को लेकर हमने जिला के उपयुक्त को आज ज्ञापन दिया है कि किस तरह शहर में जुस्को अपनी मन मानी कर रहा है.