(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला मे बीते दिन सड़क दुर्घटना से पिंकू करजी और बृजेश राणा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिनके परिवार से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो और चाइल्डलाईन सरायकेला खरसवां के टीम मेंबर मिले जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है उनके बच्चो को स्पॉन्सरशिप योजना मे जोड़ने के लिए जरूरी कागजात बनाने के लिए बोला गया ताकि बच्चो को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत माह में 2000 रूपये सरकार के तरफ दिलाने में सहयोग कर सके। जिससे बच्चो का भरण पोषण एवम पढ़ाई लिखाई में सहियोग मिल सके।


