त्रिष्ट्रीय पंचायत चुनाव के तहत जमशेदपुर प्रखंड मे होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए तमाम जिला परिषद सीटों के उम्मीदवारों को गुरुवार को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया, तमाम उम्मीदवारों ने इस दौरान अपने जीत का दावा किया. बता दें की जमशेदपुर प्रखंड मे चौथे चरण यानि 27 मई को चुनाव होने है और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद तमाम प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र मे प्रचार प्रसार मे जुट जायेंगे, गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन पदाधिकारी के पास सभी ने अपना चुनाव चिन्ह प्राप्त किया, जिसके बाद तमाम प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी, वहीँ सभी ने अपने जीत का दावा भी किया.