तस्करों में महिपाल गांव लोडता जिला जोधपुर राजस्थान और हड़मान विश्नोई गांव कालाणी नगर ढाडीया जिला जोधपुर राजस्थान का निवासी है और इन लोगों से पुलिस ने एक एलपी ट्रक,2 टन डोडा,5 टन चावल,तीन मोबाइल और 2500 नकद बरामद किया गया।
अफीम माफिया डोडा तस्करी के लिए नई नई तरकीब अपना कर तस्करी की जुगाड़ में लगे है लेकिन खूंटी पुलिस माफियाओं के जुगाड़ तंत्र को ध्वस्त कर रही है। गिरफ्तारी और जब्त डोडा का खुलासा करते हुए डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि तस्कर रांची से तीन टन चावल खरीद कर खूंटी पहुंचा और खूंटी के अड़की सायको व मारंगहादा इलाके से दो टन डोडा लेकर चावल में छिपा कर राजस्थान जा रहा था लेकिन एसपी अमन कुमार को इसकी सूचना मिल गई। सूचना पर डीएसपी अमित कुमार ने एसएसबी और अड़की पुलिस ने तत्काल खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग लगाया और जांच के दौरान पकड़े गए। गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि राजस्थान का एक अफीम माफिया के कहने पर डोडा खरीदने खूंटी पहुंचा था। राजस्थान का ही अफीम माफिया ने रांची से चावल खरीदवा कर खूंटी भेजा और खूंटी से डोडा लोड कर राजस्थान वापस लौटने को कहा था। फिलहाल राजस्थान का अफीम माफिया का खुलासा डीएसपी ने नही किया है लेकिन उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही राजस्थान के तस्कर को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध अफीम माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है और अफीम के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है जिसका यह एक उदाहरण है।
छापेमारी टीम में डीएसपी अमित कुमार, एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी वैभव सिंह परिहार, उप कमांडेंट विजेंदर कुमार, सहायक कमांडेंट अजित कुमार उपाध्याय, पुअनि लालजीत उरांव, विवेक कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर पदमाधर दास, रविन्द्र कुमार, त्रेपन सिंह वीरेंद्र कुमार के अलावा एसएसबी और अड़की पुलिस के सशत्र बल शामिल थे।