खरसावां प्रखंड अंतर्गत तेलांगजुड़ी गांव निवासी विजय बोदरा की बीते मंगलवार को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही बुधवार सुबह स्थानीय विधायक दशरथ गागराई तेलांगजुड़ी गांव पहुंचे। वही पूरे मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि विजय बोदरा चक्रधरपुर के टोकलो रोड स्थित एक टाल गोदाम में मजदूरी का काम कर रहा था। बीते मंगलवार शाम को टाल गोदाम में अल्बेस्टर चढ़ा रहा था। वही आंधी तूफान होने के कारण अल्वेस्टर के साथ नीचे गिर पड़ा। जिससे व बेहोश हो गया। आनन फानन के साथ एंबुलेंस से चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने गोदाम के प्रबंधक से दूरभाष पर बातचीत कर मुआवजा राशि देने की बात कही।