सरायकेला के गम्हरिया थाना अंतर्गत टायो कॉलोनी गेट के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बुलाकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया कुछ देर बाद युवक का पता शुभम कुमार सिंह के नाम से हुआ जो जगरनाथपुर के रोड संख्या 7 का रहने वाला था, जो किसी पार्टी से रात के 3:00 बजे अपने मित्रों को घर छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था इसी बीच अचानक दुर्घटना हुई और मौके पर उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना सब-इंस्पेक्टर श्वेता कुजूर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक