गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले मुखिया प्रत्याशियों संग्राम मार्डी ने अपना नामांकन किया है। सैकड़ों समर्थकों के साथ आए कई मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गम्हरिया मनोज कुमार के सामने अपना अपना पर्चा जमा किया है। वही मीडीया से बात करते हुए मुखिया प्रत्याशियों ने अपने पंचायत क्षेत्र में सभी जन सुविधाएं मुहैया कराने की बातें कही है। एवं अपने समर्थकों के साथ कालीचरण बेबी टू डू एवं रक्षा पंचायत के समर्थक शामिल थे रिपोर्टर; कांड्रा से दयाल लायक