आजाद नगर के बावनगोड़ा रोड पर एक अज्ञात वाहन ने कपाली के एक व्यक्ति को टक्कर मारकर किया घायल

Spread the love

आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड से बावनगोड़ा चौक जाने वाली सड़क पर रविवार को एक अज्ञात डाला टेंपो ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कपाली टीओपी के पास रहने वाला व्यक्ति हैदर अली गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके पैर और कमर में चोट आई है। हैदर अली को इलाज के लिए नजदीक के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां उसकी मरहम पट्टी की गई। इसके बाद साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। हैदर अली ने बताया कि वह पहले वाहन चलाता था। अब उसके बेटे सऊदी अरब चले गए हैं। इस लिए अभी वह कोई काम नहीं करता है। वह किसी काम से बावनगोड़ा चौक जा रहा था। तभी पीछे से आई एक डाला टेंपो ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डाला टेंपो की रफ्तार काफी तेज थी। इलाके के लोगों का कहना है कि ओल्ड पुरुलिया रोड पर कई वाहन काफी तेज रफ्तार से निकलते हैं। अक्सर घटनाओं को अंजाम देते हैं। लेकिन आजाद नगर थाना पुलिस कुछ नहीं करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *