सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल द्वारा झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक से किया गया मुलाकात

Spread the love

आज सिख समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन से उनके कार्यालय में मिला एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर सारी जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी विसर्जन के जुलूस के दौरान आर डी टाटा गोल चक्कर के पास बैरिकेडिंग पार करने को लेकर पुलिस के साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे दो छात्र हर्षदीप सिंह एवं तरनदीप सिंह का विवाद हुआ था जिसके कारण पुलिस दोनों को पकड़कर गोलमुरी थाना ले गई थी और रात्रि में इन दोनों बच्चों को बेरहमी एवं क्रूरता के साथ मारपीट की तथा उन पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कर 12 अप्रैल को पुलिस के साथ मारपीट एवं सरकारी कार्यों में बाधा डालने का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है पुलिस द्वारा मारपीट से संबंधित बच्चों के शरीर पर लगी चोटों के निशान की तस्वीरें साथ में संलग्न है आपको यह भी बताना चाहते हैं कि यह बच्चे क्लास में 90% अंक लाने वाले हैं इनकी मार्कशीट भी साथ में संलग्न है प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर मारपीट करने वाले दरोगा एवं अन्य पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा जेल में बंद दोनों बच्चों को तत्काल रिहा करवाने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की गई एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल की सारी बातें ध्यान से सुनी एवं स्वयं इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा जेल में बंद हर्षदीप सिंह एवं तरनदीप सिंह की जमानत करवाने के लिए उचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा झारखंड विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू मांगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह साक्षी गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू मांगो के चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सत्येंद्र सिंह रोमी झारखंड शेख बोर्ड के प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला सतनाम सिंह सिद्धू खजान सिंह वरयाम सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *