कदमा थाना क्षेत्र के लिंक रोड पर तेज रफ्तार पल्सर बिजली के खंभे से टकराई, 2 छात्रों की मौत

Spread the love

कदमा थाना क्षेत्र के कदमा सोनारी लिंक रोड पर शनिवार की रात एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दुर्घटना में पल्सर सवार दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों को बिष्टुपुर के टीएमएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। छात्रों की पहचान सोनारी के खूंटाडीह के रहने वाले प्रसेनजीत गांगुली और कदमा के रामजन्म नगर के रहने वाले विशाल गोप हैं। विशाल गोप के पिता का नाम लखी कांत गोप है। दोनों की उम्र 16 साल बताई जा रही है दोनों केरला पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इनकी पल्सर बाइक पोल से टकराने के बाद दोनों सड़क पर गिरे और काफी दूर तक घिसटते चले गए। दोनों डिवाइडर से टकरआए। इससे उनके सिर पर भी गंभीर चोट लगी और दोनों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर इनके परिवार के लोग भी टीएमएच पहुंच गए हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *