जमशेदपुर के गोविंदपुर में जुलूस में शामिल युवकों को पानी पिलाने को कहा तो युवकों ने हरीश ठाकुर के गले में तलवार सटाकर उसे पास ही अंधेरे मैदान में लेकर गए और उसे मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान हरीश के साथी ने मारपीट का वीडियो भी बनाया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हरीश को घायल अवस्था में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए. हरीश के साथी ने उसे गोविंदपुर थाना पहुंचाया जहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. हरीश के सिर पर गंभीर चोटें आई है. घटना कि जानकारी देते हुए हरीश ने बताया कि वह रामनवमी जुलूस में शामिल था. तभी एक पानी के स्टॉल में जाकर उसने अपने साथियों को पानी पिलाने को कहा. इसी बीच स्टॉल में मौजूद ओम प्रकाश सिंह उर्फ बिट्टू, सुमित, अनिकेत, राहुल सिंह और एक अन्य युवक ने उसके गले में तलवार सटा दी और उसे पास ही सामुदायिक विकास मैदान लेकर गए. वहां लेजाकर सभी ने मिलकर उसपर हमला कर दिया. किसी तरह इसके साथी ने उसे बचाया. फिलहाल हरीश का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.