जमशेदपुर: इधर, विवाद का आगाज, शैलेन्द्र फिर पहुंचे एसडीएम के पास

Spread the love


गुरुद्वारा कमेटीयों का चुनाव संबंधी विवाद को ध्यान में रखते हुए सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, चुनाव प्रभारी भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह सतेंद्र सिंह रूमी ने रविवार छुट्टी के दिन एसडीओ का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने सीजीपीसी संविधान की कॉपी एसडीएम को देने की बात कही है, ताकि चुनाव सम्बंधी निर्णय लेने में उन्हें सहायता प्रदान हो. आपको बता दें की हर गुरुद्वारा में चुनावी प्रक्रिया संविधान मुताबिक चल रही है. मुखे कह चुके हैं की सभी गुरुद्वारों का चुनाव होने पर वे सीजीपीसी चुनाव की घोषणा करेंगे. शेंलेंद्र के मुताबिक सोनारी, सीतारामडेरा, बारीडीह गुरुद्वारा चुनाव संबंधी विवाद अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष लंबित पड़ा हुआ है, लेकिन जिस तरह मुखे भी प्रतिद्वंद्वी गुट का मुकाबला कर रहे हैं, उसका हल भी सर्वसम्मति ही होगी, ये सिख नेताओं में चर्चा बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *