चांडिल: वनराज स्टील्स कंपनी मे हुए हादसा के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मिले कंपनी प्रबंधन से। कहा ओवर स्मार्ट ना बने प्रबंधन ग्रामीणों के ऊपर दायर मुकदमे को वापस ले

Spread the love


जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल


चांडिल। चांडिल स्थित वनराज स्टील्स कंपनी में कीलन के ब्लास्ट से सात मजदूरों के झुलसने के मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय बिहार स्पंज आयरन कंपनी पहुंचे तथा कंपनी के गेस्ट हाउस में कंपनी प्रबंधन से बात की। सुबोध कांत ने कंपनी प्रबंधन के द्वारा कामगारों व जमींदता के खिलाफ बरते जा रहे रवैया पर नाराजगी जाहिर की। सुबोधकांत सहाय ने कहा की कंपनी को दुबारा चालू करने के दौरान कंपनी प्रबंधन को गांव के लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था। साढ़े सात साल के बाद कंपनी दुबारा खुल रही थी। पर कंपनी प्रबंधन ने एसी परिस्थितियां उत्पन्न कर दी जिससे ग्रामीणों और जमींददाताओं का कंपनी पर विश्वास नहीं रहा। उन्होंने बिहार सपंज आयरन कंपनी के जीएम आर के शर्मा को नसीहत दिया की कंपनी सुचारू और शांतिपूर्वक चले इसके लिए गांव में भी शांति होनी चाहिए बेवजह आरोप लगाकर कंपनी ने लोगों को जेल भेजने काम किया। ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश ना करें कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों को साथ लेकर काम करें। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को कहा मैं आपको चेतावनी नहीं सलाह दे रहा हूं की मुझे दुबारा कंपनी आने को बाध्य ना करे। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री को कंपनी प्रबंधन के द्वारा किये जा रहे परेशानी से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *