बुंडू।आज अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने अपने सभी थाना के पुलिस निरीक्षक तथा थाना प्रभारियों के साथ मिलकर मासिक क्राइम समीक्षा के साथ आगामी रामनवमी और रामजान त्यौहार को लेकर बैठक हुई। जिसमें प्रमुख रूप से जमीन के मामले में थाना स्तर से वारंट/कुर्की/इस्तेहार, चरित्र सत्यापन की अद्यतन स्थिति,लंबित स्थाई वारंट की स्थिति, लंबित फिरारियों के अद्यतन सूची,विगत दो वर्षों में जेल से छुटे अपराकर्मियों की सूची। थाना स्तर से उनके गतिविधि की जानकारी तथा की गई कार्रवाई, नक्सली बंदी के दौरान बलों के गमनागमन एवं कैंप की सुरक्षा के संबंध में जानकारी, थाना प्रभारी के द्वारा थाना पिकेट की सुरक्षा ऑडिट की विवरणी, नक्सलियों के द्वारा आपके थाना क्षेत्र के लक्षित किए गए व्यक्तियों की सुरक्षा के उपायों की अद्यतन स्थिति, नक्सली हिंसा में मारे गये आश्रितों के बारे में अद्यतन स्थिति तथा थाना स्तर से उनके समस्याओं के निराकरण हेतु की गई कार्रवाई,आत्मसमर्पण किए नक्सलियों की सूची एवं वर्तमान स्थिति,थाना क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों की सूची तथा मुख्यधारा में लाने हेतु की गई आवश्यक कारवाई करने, थाना क्षेत्र के नक्सली समर्थकों की सूची तथा वर्तमान गतिविधि, सभी थाना प्रभारी के द्वारा विगत माह में दिवा/संध्या/रात्रि गश्ती तथा गार्ड चेकिंग की विवरणी, लंबित विशेष/अविशेष काण्डों की सूची,अवैध अफीम / गांजा खेती/व्यापार में संलिप्त अपराधकर्मियों की सूची एवं उनके गिरफ्तारी हेतु किए गए,अवैध शराब चुलाई/व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों की सूची तथा विगत 03 माह में दर्ज किए गए काण्ड में
विनष्टीकरण/कार्रवाई की विवरणी
एनएच पर होने वाले दुर्घटनाओं का हॉट स्पॉट जोन की विवरणी एवं दुर्घटना दूर करने की उपाय सहित क्षेत्रों में चलने वाले अवैध माईनिंग बालू, ईंट, एनएच पर परिचालन करने वाले कोयला ट्रक के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर चर्चा किया गया।