शहररु फेरुअछी महाबडी़ बाघो के साथ तीन दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन का आज हुआ समापन, नाटक देख भावुक हुए दर्शक जमकर बजी तालियां

Spread the love

(सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला के इंद्रटांडी में उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन का समापन हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए उत्कल युवा मंच के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम कुल तीन दिवसीय का था जो आज शहररु फेरुअछी महाबडी़ बाघो ओड़िया नाटक मंचन के साथ समापन हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरे सरायकेला वासियों का इस कार्यक्रम को पूरे शांतिपूर्ण वातावरण के साथ सफल बनाने में भरपूर सहयोग मिला जिस पर उन्होंने पूरे सरायकेला वासियों के प्रति आभार प्रकट किया है एवं साथ ही साथ सभी को धन्यवाद भी दिया है। वहीं वरिय कलाकार सह सचिव रूपेश साहू ने बताया की शहररु फेरुअछी महाबडी़ बाघो नामक ओड़िया नाटक का स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन किया गया. जिसके साथ आज कार्यक्रम का समापन हो गया है. वही बता दें कि कार्यक्रम से पहले स्थानीय सभी पत्रकार बंधुओं को पुष्प का गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. जिस पर सभी पत्रकारों ने उत्कल युवा एकता मंच के पूरे टीम को इस सम्मान लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है और साथ ही साथ आभार भी प्रकट किया है वहीं सभी पत्रकारों ने बताया कि इस तरह के सम्मान से हमारे कार्य के प्रति ओर मनोबल बढ़ता है और साथ ही साथ अंदर से और ऊर्जा उत्पन्न होती है वहीं पत्रकारों ने भी बताया की उत्कल युवा एकता मंच सरायकेला के हर कार्यक्रम का खबर हम लोग पूरे प्रमुखता के साथ अपने अखबार एवं न्यूज़ चैनल में स्थान देने का हर संभव प्रयास करेंगे। वही पत्रकारों के सम्मानित के बाद मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का भी पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जानकारी हो की कला नगरी सरायकेला में विगत कई दशकों से ओड़िया नाटक का मंचन कार्यक्रम नहीं हुआ था. लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का अभ्यास करने का अवसर मिला और कलाकारों ने पुनः अपनी कला को संरक्षित करने के लिए पिछले वर्ष 2021 से नाटक का मंचन शुरू किया था. मौके पर अध्यक्ष राजेश साहू, रूपेश साहू, संदीप नंदा, नीलकंठ षाडंगी, धीरू षाडंगी, आशीष मोदक, बबलू साथुआ, संजय कर्मकार, सोनू सतपति और सुनील दुबे समेत अन्य कलाकार एवं कला प्रेमी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *