रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
विधायक विकास कुमार मुंडा ने बुधवार को बुंडू में दो पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया । पहली एदलहातु पंचायत के अराडीह गाँव में एवं दूसरी तुंजू पंचायत के पंगुरा गाँव में। दोनों ही सड़कों का निर्माण जिला अनावद्ध निधि से अंर्तगत किया जा रहा है । अराडीह में बनने वाले पीसीसी सड़क की प्राक्कलित राशि लगभग 36 लाख रुपये जबकि पंगुरा में बनने वाले पीसीसी रोड की प्राक्कलित राशि लगभग 13 लाख रुपये है। विधायक विकास कुमार मुंडा ने बताया कि कोरोना काल में विकास योजनाएँ अवरुद्ध थी । गत दो-तीन महीनों से विकास कार्यों ने गति पकड़ी है । उन्होंने कहा कि एक एक कर क्षेत्र की सभी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी । अगले तीन वर्षों में शायद ही कोई सड़क क्षेत्र में ख़राब मिलेगी । श्री मुंडा ने कहा कि वर्षों से इन दोनों सड़कों की स्थिति जर्जर थी । ग्रामीण लंबे अरसे से इन सड़कों के निर्माण की माँग कर रहे थे । श्री मुंडा ने कहा कि सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों को कठिनाई कम होगी । दोनों ही सड़कों के शिलान्यास पर ग्रामीणों ने ख़ुशी ज़ाहिर की। शिलान्यास के पश्चात् विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की।
