रिपोर्टर जितेन सार
घटना शनिवार रात लगभग 10 बजे की है। दुर्घटना कैसे हुई किसी ने नहीं देखा। जब दोनों युवकों को ग्रमीणों ने घायल पड़े देखा तो पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर बुंडू नगरपंचायत के वार्ड-13 के पार्षद घासीराम उरांव भी पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके बार-बार 108 एंबुलेंस को सूचना दिया लेकिन व्यस्तता का बहाना बना कर एंबुलेंस नहीं पहुंचा। बुंडू थाने के एसआइ अमीत कुमार ने बताया कि एबुलेंस के नहीं पहुंचने के कारण वे पुलिस वैन से दोनों घायलों को बुंडू अस्पताल पहुंचाए। घायलों की पहचान बुंडू के ताऊ निवासी संदीप महतो एवं विश्वजीत अहीर के रुप में की गई है।