
(सुमन मोदक) सरायकेला: पुलिस केंद्र दुगनी में आज स० अ० नि० सुनील कुमार तथा हवलदार मोतीराम महतो की विदाई सह सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश उपस्थित थे साथ ही साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान , पुलिस एसोसिएशन , परिचारी पर्वर जेवियर बाखला , पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी , मंत्री अनिल यादव एव अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की आने वाली उज्जवल भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की भी कामनाएं किए, साथ ही साथ उन्हें पुष्प गुलदस्ता, साल, किताब, छतरी आदि देकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी ने सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की उज्जवल भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन यापन की मंगल कामना किए उन्होंने यह भी कहा कि अब तक के अपने 34 वर्ष के सेवा में बेदाग अपनी सेवा अवधि इमानदारी से पूरी करने के लिए अनेकों अनेकों शुभकामनाएं भी दिए. साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए पुलिस के नियमित व्यायाम / योग करने का भी अनुरोध किया एवं अपने परिवार को अधिकतम समय देने को कहा।





