बिहार के चंदन थाना क्षेत्र के सीवनंदन मंडल जो फोटो ग्राफर का काम करता था जसीडीह के भोलसुंघिया के पास रेलवे ट्रेक पर कटा हुआ शव को किया बरामद बताया जाता है कि शिवनंदन मंडल फोटो ग्राफर का काम करता था और सुबह फोटो देने के लिए घर से निकला था जिसके बाद जसीडीह थाना क्षेत्र के भोलसिंघिया के पास रेलवे ट्रेक पर कटा हुवा शव को देखा गया वही करीब एक किलोमीटर की दूरी पर उनका कैमरा और गाड़ी खड़ा मिला ट्रेक पर शव देखने के बाद आसपास के लोगो में इसकी सुचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का मोबाइल रेलवे ट्रेक में ही पड़ा हुवा था और मौके पर उपस्थित चौकीदार ने बताया कि उस मोबाइल में कई बार एक नंबर से मिसकॉल भी आया था उस नंबर पर रिटेन कॉल किया गया तो उनके पुत्र ने कॉल को रिसीव किया जिसके बाद घटना की जानकारी मृतक के पुत्र को दिया गया परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और फिर देवघर सदर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया गया फिलहाल पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है |
