चांडिल। मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे चौका थाना के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 45 वर्षीय शिक्षक वीरेंद्र प्रमाणिक की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नौरंग राय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के प्राचार्य सुब्रत चटर्जी, चांडिल हाई स्कूल के प्राचार्य मनजीत कौर, पद्मावती जैन शिशु मंदिर के प्राचार्य अशोक कुमार पंडित, रतन पोद्दार चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया। इधर घटना की सूचना मिलने पर मृतक का इकलौता बेटा नरेश प्रमाणिक एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। चांडिल अनुमंडल अस्पताल की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
