सड़क दुर्घटना में होने वाले प्राथमिक उपचार को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए भारत का भ्रमण करने निकले दिव्यांग मो जावेद शहर पहुंचे

Spread the love


सड़क दुर्घटना के बाद घायल को किस तरह से प्राथमिक उपचार दिया जाए इसकी जागरूकता के लिए चेन्नई के मो जावेद भारत भ्रमण के लिए निकल पड़े है. शनिवार शाम वह भुवनेश्वर के रास्ते शहर पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद और दिव्यांग ग्रुप के सदस्यों ने किया. रविवार को जावेद आसनसोल की ओर रवाना हो गए. मो जावेद चेन्नई के रहने वाले है और वे एक सड़क दुर्घटना के बाद दिव्यांग हो गए है. सड़क दुर्घटना के बाद सही प्राथमिक उपचार नहीं होने के कारण उन्होंने अपना अंग को दिया था. प्राथमिक उपचार को हो लेकर उन्होंने इस कैंपेन को शुरुआत की ओर भारत भ्रमण के लिए निकल गए. उन्होंने बताया कि वो अपना नाम गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहते है. भारत के 28 राज्यों से होकर वे वापस चेन्नई पहुंचेंगे. इसको लेकर उन्होंने अपने कार में भी कुछ बदलाव किए है. वे लोगों को जागरूक करना चाहते है कि अगर कभी उनके सामने कोई सड़क दुर्घटना होती है तो सबसे पहले घायल व्यक्ति को किस तरह प्राथमिक उपचार देना चाहिए ताकि उसकी जान बचाई जा सके. उन्होंने शहर वासियों का शुक्रिया अदा किया और अपने सफर पर निकल पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *