जमशेदपुर की सुबह कुहासे के साथ शुरू हुई जहां घने कुहासे के कारण वाहन चलाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वही सभी वाहन चालक लाइट के सहारे अपना सफर तय कर रहे थे जहां कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश ने मौसम को और खुशनुमा कर दिया।
मौसम विभाग के मुताबिक 18 एवं 19 मार्च को बादल छाए रहने की बात कही गई थी जिसके तहत आज सुबह से ही कुहासे की चादर में पूरा शहर नजर आ रहा है वही सुबह की ठंडी हवा ने लोगों को राहत पहुंचाई है जहां पिछले 2 दिनों से प्रचंड गर्मी का लोग सामना कर रहे थे।